मेरे लिये वो ग़म-ए-इंतज़ार छोड़ गये - The Indic Lyrics Database

मेरे लिये वो ग़म-ए-इंतज़ार छोड़ गये

गीतकार - बेहज़ाद लखनवी | गायक - लता / मीना कपूर | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - NA | वर्ष - 1948

View in Roman

मेरे सिपहिया हमारी गली अइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम

यूँ न जाना सिपहिया रूठरूठ के

तेरी याद में रोऊँगी फूटफूट के

ऐ जी नाज़ुक ये दिल को न लूटलूट जइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम

चि : तेरे बोल जैसे बकरे की ब्याउँब्याउँ

तेरी बातेंहैं कौवे की क्याउँक्याउँ

अरी काहे को मुफ़्त में तू ट्याउँट्याउँ कर रइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम

श : तेरे बण्डलों का चर्चा है घरघर

और हँसी आती है रात भरभर

अजी बातबात पर टरटर क्यूँ करते रइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम

चि : अब कभि न सताउँ पीछा छोड़छोड़

अब कभि न

अब कभि न सताउँ पीछा छोड़छोड़

श : मुझसे माफ़ी माँग ले हाथ जोड़जोड़

चि : अजी मैं तो कदमों पे तेरे सोड़सोड़ रइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम

श : मेरे सिपहिया हमारी गली अइयो

तुम्हें मेरी कसम है तुम्हें मेरी कसम