आदमी सड़क का - The Indic Lyrics Database

आदमी सड़क का

गीतकार - वर्मा मलिक | गायक - मोहॅमेड रफ़ी | संगीत - रवि शंकर शर्मा | फ़िल्म - आदमी सड़क का | वर्ष - 1977

Song link

View in Roman

कोई काम नहीं हैं
मुश्किल जब किया इरादा पक्का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
कोई काम नहीं हैं
मुश्किल जब किया इरादा पक्का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
मोहब्बत मेरा धर्म ईमान हैं
मोहब्बत मेरा धर्म
ईमान हैं मेरी जात
तोह सिर्फ इंसान हैं
वही जिसने बनाये
हैं दोनों जहां
वही जिसने बनाये
हैं दोनों जहां
वह मेरा राम हैं
मेरा रेहमान हैं
सर झुकाए तोह देखि
काशी और सजदा किया तोह मक्का
के मैं हु मैं हु
मैं हु आदमी सड़क का
कोई काम नहीं हैं
मुश्किल जब किया इरादा पक्का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
के मैं हूँ आदमी सड़क का

पीछे हट जाओ यह
मैंने सीखा नहीं
पीछे हट जाओ यह
मैंने सीखा नहीं होगी मंज़िल
कहा यह भी सोचा नहीं
जब बड़ा हौसला फट गया फासला
जब बड़ा हौसला फट गया फासला
रोकने से किसी के मैं रुकता नहीं
हिम्मत ही मेरा टेंगा
हिम्मत ही मेरा एक्का
के मैं हूँ मैं
हुन आदमी सड़क का
कोई काम नहीं हैं
मुश्किल जब किया इरादा पक्का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
के मैं हूँ आदमी सड़क का

एक सड़क हैं यह
इंसान की ज़िन्दगी
एक सड़क हैं यह
इंसान की ज़िन्दगी
इसके हर मोड पर
मिलते गम और ख़ुशी
जो भी घबराया वह
रह गया राह में
जो भी घबराया वह
रह गया राह में
और गया जो उसी को
हैं मंज़िल मिली
ठोकर को मारी ठोकर
और धक्के को मारा धक्का
के मैं हूँ मैं
हुन आदमी सड़क का
कोई काम नहीं हैं
मुश्किल जब किया इरादा पक्का
के मैं हूँ आदमी सड़क का
के मैं हूँ आदमी सड़क का.