काफ़िर नज़र टकराई - The Indic Lyrics Database

काफ़िर नज़र टकराई

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा भोसले, मोहॅमेड रफ़ी | संगीत - चित्रगुप्त श्रीवास्तव | फ़िल्म - आधी रात के बाद | वर्ष - 1965

Song link

View in Roman

काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई

न वहशत न जूनून था
ये पहले तो नाह यूं था
न वहशत न जूनून था
ये पहले तो न यूँ तो
हमारे दिल का आलम
बड़ा ही पुर सुकून था
ग़ज़ब हो गया
चिलमन तुमने सरकायी
काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई

दुहाई है खुदाया
ये अच्छा नाम पाया
दुहाई है खुदाया
ये अच्छा नाम पाया
के लोगों ने हमारा
तार्रुफ यूं कराया
उधर देखिये
वो बैठे हैं सौदाई
काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई

ये चर्चा आम होगा
सवेरे शाम होगा
ये चर्चा आम होगा
सवेरे शाम होगा
ज़माने के लबों पर
हमारा नाम होगा
लगी ढूँढ़ने
हम घर से निकल जाएँ
काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई
दिल की हुयी रुस्वाई
हुयी आँखों की खता
पर दिल ने सजा पायी
काफ़िर नज़र टकराई.