ये दिन क्या आए लगे फूल हंसाने - The Indic Lyrics Database

ये दिन क्या आए लगे फूल हंसाने

गीतकार - योगेश | गायक - मुकेश | संगीत - सलिल चौधरी | फ़िल्म - छोटी सी बात | वर्ष - 1975

View in Roman

ये दिन क्या आए लगे फूल हँसने
देखो बसंती-बसंती होने लगे मेरे सपने
ये दिन क्या आए ...सोने जैसी हो रही है हर सुबह मेरी
लगे हर साँस अब गुलाल से भरी
चलने लगी महकी हुई पवन मगर झूम के
आँचल तेरा चूम के
ये दिन क्या आए ...कहाँ मेरा मन बावरा उड़ चला
जहाँ पर है गगन सलोना साँवला
जा के कहीं रख दे मन रंगों में घोल के
सपने ये अनमोल से
ये दिन क्या आए ...