कटते हैं दुख में ये दिन, पहलू बदल बदल के - The Indic Lyrics Database

कटते हैं दुख में ये दिन, पहलू बदल बदल के

गीतकार - नूर लखनवी | गायक - लता | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - परछाईं | वर्ष - 1952

View in Roman

कटते हैं दुख में ये दिन, पहलू बदल बदल के -
रहते हैं दिल के दिल में, अरमाँ मचल मचल के
कटते हैं
तड़पाएगा कहाँ तक, ऐ दद.र-ए-दिल बता
रुसवा कहीं न कर दें, आँसू निकल निकल के
कटते हैं
ये ख्वाब पर जो चमके, ?
फेंका गया है दिल का, गुँचा कुचल कुचल के
कटते हैं
उल्फ़त की ठोकरों से, आखिर न बच सका दिल
आखिर न बच सका दिल
जितने कदम उठाए, हमने सम्भल सम्भल के
कटते हैं