ये काली काली आँखें - The Indic Lyrics Database

ये काली काली आँखें

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1993

Song link

View in Roman

ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
यह हिरणी जैसी चाल

देखा जो तुझे जानम
हुआ है बुरा हाल

मैं मिला
है तू मिली
तू मिली तू मिली

दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे 
धक् धक् दिल यह करे
उफ़ तेरी दिल्लगी दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे नखरें दिखाने लगी
गैरो की बाहों में इठलाके जाने लगी
ये तेरी पैरों की मुझको सताने लगी
छोडो जी छोडो सनम
ज़िद अपनी छोडो सनम
नाज़ुक है दिल यह मेरा
दिल को न तोड़ो सनम

ये लम्बी लम्बी रातें
आखिर ले मुलाक़ातें
जाने क्यों दिल यह मेरा
तेरा ही होना चाहे
उसे मैला ना कर
ये गोरे गोरे गाल
 

न तू कर हाथ पैट
कर ब्याह जातपात
मेरी आ जा तू दिक़्क़त
करते प्यार का टिकट
न तू जुल्फें झटक
न तू पैर पटक
अरे ऐसा न मतक
दिल गया है बीटा
चहरे पे तेरे सनम
लैला की हैं शोखियाँ
हीर से बढ़के है
आँखों की ये मस्तियाँ
जूलिएट की तरह होठों
पे हैं सुर्खियां
देख ले खुद को
तू नज़र से मेरी जान-इ-जा
देखि जो तेरी अदा
मैं फिदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा
जीने का आये मज़ा

ये बिखरे बिखरे ज़ुल्फ़ें
ये झुकी झुकी पलके
ये गोरी गोरी बाँहें
हम क्यों न तुम्हें चाहे
ऐसा तो हम ने पहले
देखा नहीं कमाल

ये काली काली आँखें…..