तन भी बदला - The Indic Lyrics Database

तन भी बदला

गीतकार - संतोष आनंद | गायक - लता मंगेशकर, नितिन मुकेश | संगीत - लक्ष्मीकांत, प्यारेलाल | फ़िल्म - क्रांति | वर्ष - 1980

View in Roman

ल : तन भी बदला मन भी बदला बदल गई है काया
काली रात से जीवन को अब मिल गई उजली छाया
को : ये दिल वालों की बस्ती है ये बसते-बसते बसती है
ग़म को ख़ुशी में ढाल दे जो भारत की ऐसी हस्ती है
जिसने रचा संसार है ये हम रचना उस की गाते हैं

ल : लुई शमाशा उई-५
ले जा प्यार ज़रा सा दे जा प्यार ज़रा सा ( उई )-५
लुई शमाशा ...
को : लुई शमाशा ...
ल : लुई शमाशा ...

मौसम ने ली अंगड़ाई है क़ुदरत ने बाँधी पायल है
हाय मैं किसकी बात करूँ दिल मेरा ही घायल है
रिश्तों की मेहंदी ले आओ-२
( दुल्हन सा मुझे सजाओ )-२ री
प्रेम की भाषा उई-५
प्रेम की भाषा
ले जा प्यार ज़रा ...
को : लुई शमाशा ...

नि : ( हो दिल चन्दा का ले आएँगे सूरज से आँख मिलाएँगे
आ जाएँगे जब अपनी पर तारों को तोड़ के लाएँगे )-२
ल : ओ हो
नि : मंज़िल है अपनी राहों में आकाश हमारी बाँहों में
देख तमाशा उई-५
देख तमाशा
ले जा प्यार ज़रा ...
ल : उई-४
को : लुई शमाशा ...

नि : उठकर गिरना गिरकर उठना जीवन की रीत पुरानी है
ल : उठकर गिरना गिरकर उठना जीवन की रीत पुरानी है
चट्टानों से टकराने की हमने जीवन में ठानी है
दो : परवत को धूल बना देंगे-२
सागर को बूँद बना देंगे
जागी आशा उई
उई-५
जागी आशा उई जागी आशा
ले जा प्यार ज़रा ...