दीवाना लेके आया है दिल का तराना: - The Indic Lyrics Database

दीवाना लेके आया है दिल का तराना:

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - मेरे जीवन साथी | वर्ष - 1972

View in Roman

दीवाना लेके आया है, दिल का तराना -२
देखो कहीं यारों, ठुकरा ना देना, मेरा नज़राना
दीवाना लेके ...आज का दिन है, कितना सुहाना, झूम रहा प्यार मेरा
पूरी हों दिल की, सारी मुरादें, खुश रहे यार मेरा
हो हो, चाँद सा जीवन साथी मुबारक
जीवन में आना
दीवाना लेके ...अपने भी हैं कुछ, ख्वाब अधूरे, कौन अब गिने कितने
सच तो ये है के मेरे, दोस्त के सपने भी, हैं मेरे अपने
हो हो, उसकी खुशी अब, मेरी खुशी है
ऐ दिल-ए-दीवाना
दीवाना लेके ...