गणपति बप्पा मोरया, - The Indic Lyrics Database

गणपति बप्पा मोरया,

गीतकार - रवींद्र रावल | गायक - मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, शैलेंद्र सिंह, भूपिंदर, सपन चक्रवर्ती | संगीत - राम लक्ष्मण | फ़िल्म - हमसे बढ़कर कौन | वर्ष - 1980

View in Roman

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया

देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन
स्वामि तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन
हमसे बढ़कर कौन

अद्भुत रूप ये काया भारी महिमा बड़ी है दर्शन की
प्रभु महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन माँगे पूरी हो जाये जो भी इच्छा हो मन की
प्रभु जो भी इच्छा हो मन की

भक्तों की इस भीड़ में ऐसे बगुला भगत भी मिलते हैं
हाँ बगुला भगत भी मिलते हैं
भेस बदल कर के भक्तों का जो भगवान को छलते हैं
अरे जो भगवान को छलते हैं

छोटी सी आशा लाया हूँ छोटे से मन में दाता
इस छोटे से मन में दाता
माँगने सब आते हैं पहले सच्चा भक्त ही है पाता
सच्चा भक्त ही है पाता

एक डाल के फूलों का भी अलग अलग है भाग्य रहा
प्रभु अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना डर उसका मत भूल विधाता जाग रहा
मत भूल विधाता जाग रहा