तेरा जहाँ आबाद है - The Indic Lyrics Database

तेरा जहाँ आबाद है

गीतकार - ज़िया सरहदी | गायक - सुरेंद्र नाथी | संगीत - नौशाद | फ़िल्म - एलान | वर्ष - 1947

View in Roman

तेरे दुख के दिन फिरेंगे

तेरे दुख के दिन फिरेंगे

ले दुआ मेरी लिये जा

तू ज़रा हिम्मत से जग में

ज़िंदगी बन के जिये जा

एक प्याले में है अमरित एक प्याले में ज़हर

जो तुझे मालिक पिलावे

पीने वाले तू पिये जा

ज़िंदगी बन के जिये जा

दुख से क्यूँ डरता है प्रानी

दुख से क्यूँ

दुख से क्यूँ डरता है प्रानी

हरी के हाथ हज़ार हैं

प्रभु के हाथ हज़ार हैं

तू ये आशा से भरा

पैग़ाम दुनिया को दिये जा

ज़िंदगी बन के जिये जा

तेरे दुख के दिन फिरेंगे

ले दुआ मेरी लिये जा