चिंता ता ता चिता चिता - The Indic Lyrics Database

चिंता ता ता चिता चिता

गीतकार - समीर अंजान | गायक - मीका सिंग & वाजिद | संगीत - साजिद-वाजिद | फ़िल्म - राउडी राठौर | वर्ष - 2012

Song link

View in Roman

Chinta Ta Ta Chita Chita Hindi Lyrics

दुनिया चले पिछाड़ी
तो मैं चलूं अगाड़ी
सब खेल जानता हूँ
मैं हूँ बड़ा खिलाड़ी
ओ हो…

दुनिया चले पिछाड़ी
तो मैं चलूं अगाड़ी
सब खेल जानता हूँ
मैं हूँ बड़ा खिलाड़ी
सुमडी में लेके जाऊं
और सबको मैं सिखाऊं क्या??
चिंता ता ता चिता चिता
चिंता ता ता…

दुनिया चले पिछाड़ी
तो मैं चलूं अगाड़ी
सब खेल जानता हूँ
मैं हूँ बड़ा खिलाड़ी
सुमडी में लेके जाऊं
और सबको मैं सिखाऊं क्या??
चिंता ता ता चिता चिता
चिंता ता ता…

अर्रे क्या रंग रूप है
क्या चाल-ढ़ाल है
अर्रे क्या रंग रूप है
क्या चाल-ढ़ाल है

ये लाजवाब है
ये लाजवाब है
पों पों पों पों…
अर्रे नया नया साल है
नया नया माल है

मिल जाए कोई छोरी
काली हो चाहे गोरी
मिल जाए कोई छोरी
काली हो चाहे गोरी
चुपके से चोरी चोरी
बाँधूं मैं दिल कि डोरी

सुमडी में लेके जाऊं
और सबको मैं सिखाऊं क्या??
चिंता ता ता चिता चिता
चिंता ता ता…आँखों में रौब है पॉकेट में नोट है
अर्रे आँखों में रौब है पॉकेट में नोट है
नटखट मिजाज़ है रंगीला कोट है
सूरत मासूम है, नीयत में खोट है
पैजामा तंग है, ढ़ीला लंगोट हैचिंता ता ता चिता चिता
चिंता ता ता…
ऐसा चलाऊं चक्कर
सीधा करूं करैक्टर
रस्ते पे इसको लाऊं
उसे आइना दिखाऊं
सुमडी में लेके जाऊं
और सबको मैं सिखाऊं क्या??
चिंता ता ता चिता चिता
चिंता ता ता…