दिल शाम से डूबा जाता है - The Indic Lyrics Database

दिल शाम से डूबा जाता है

गीतकार - सरशर सैलानी | गायक - आशा: | संगीत - अनिल बिस्वास | फ़िल्म - संस्कार | वर्ष - 1958

View in Roman

दिल शाम से डूबा जाता है-2
रात आएगी तो क्या होगा-2
जब नागन बनकर तनहाई-2
डस जाएगी तो क्या होगा-2
दिल शाम से डूबा ...

जब प्यास मेरे अरमानों की
हर साँस पे बढ़ती जाएगी-2
ये कश्ती जब तूफ़ानों से-2
टकराएगी तो क्या होगा-2
दिल शाम से डूबा ...

राह तकते अगर थक जाए नज़र
देती है तसल्ली आस मगर-2
जब आस तसली दे-दे कर-2
थक जाएगी तो क्या होगा-2
दिल शाम से डूबा ...$