आमदानी अठन्नी खर्चा रूपैया - The Indic Lyrics Database

आमदानी अठन्नी खर्चा रूपैया

गीतकार - सुधाकर शर्मा | गायक - उदित नारायण, जॉनी लीवर, शान | संगीत - हिमेश रेशमिया | फ़िल्म - आमदनी अठानी खर्चा रुपैया | वर्ष - 2001

View in Roman

ताक चिकी चिकी चा ताक चुन ताक चुन ताक चुन ताक चुन
दुनिया ये गोल है अंदर से पोल है
रुपये का मोल है बाकी सब झोल है
incomeहो अंडा तो पत्नी मारे डंडा
जीवन की गाड़ी भंवर में है
बड़ा problemहै भैया
क्यूँकी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
है यही सबकी tensionlifeलम्बी छोटी pension
अब कैसे गुजारा हो भैया यही problemहै all india
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
है यही ...
अब क्या करें भैया
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैयापहली तारीख जब आती है
तो बिरयानी पक जाती है
ग्यारह तारीख जब आती है
अचार की नौबत आ जाती है
महंगाई ने सबको मारा
bandबजी खुशियों की
लेनदार की lineलगे है
मार पड़े बनियों की हाय
है यही ...
अरे बहुत मुश्किल है भैया
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैयाबीवी माँगे जब भी साड़ी
मियां बोले I am sorry
छोड़ो shoppingछोड़ो theatre
काम चलाओ T.V.देखकर
टाटा बिरला के घर देना अगला जनम हमें तू
यही मांगना चाहें गर मिल जाएं ब्रह्मा विष्णु हाँ
है यही ...
tensionही tensionहै भैया
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैयाभूखा रहना जब पड़ता है
भगवान का गल्ला याद आता है
तोड़े जो गल्ला चिल्लर मिलती है
चाय भी जिसमें नहीं बनती है
middle classकि कड़क है इस्त्री पर खीसा है खाली
बीस से लेकर तीस के दिन वो खाली बजाए थाली हाय
है यही ...
चल निकल ले भैया
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया