कभी खुशी कभी गम - The Indic Lyrics Database

कभी खुशी कभी गम

गीतकार - समीर | गायक - लता मंगेशकर, सोनू निगम | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - कभी खुशी कभी गम | वर्ष - 2002

View in Roman


कभी ख़ुशी कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम
कभी ख़ुशी कभी ग़म आ आमेरी साँसों में तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हरदम
ये हैं तेरे करम
कभी ख़ुशी कभी ग़मसुबह-ओ-शाम चरणों में दिये हम जलाएँ
देखें जहां भी देखें तुझको ही पाएँ
इन लबों पे तेरा बस तेरा नाम हो
प्यार दिल से कभी भी न हो कम
ये हैं तेरे करम
कभी ख़ुशी कभी ग़मये घर नहीं है मंदिर है तेरा
इस में सदा रहे तेरा बसेरा
ओ ये घर नहीं है मंदिर है तेरा
इस में सदा रहे तेरा बसेरा
खुश्बुओं से तेरी ये महकता रहे
आए जाए भले कोई मौसम
ये हैं तेरे करम
कभी ख़ुशी कभी ग़ममेरी साँसों में ...आ
कभी ख़ुशी कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम
कभी ख़ुशी कभी ग़मतेरे साथ होंगी मेरी दुआएँ
आएँ कभी ना तुझ पे कोई बलाएँ
मेरा दिल ये कहे तू जहाँ भी रहे
हर घड़ी हर ख़ुशी चूमे तेरे कदमये हैं तेरे करम
कभी ख़ुशी कभी ग़मआ
कभी ख़ुशी कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम
कभी ख़ुशी कभी ग़मक्या बेबसी है ये क्या मजबूरियाँ
हम पास हैं फिर भी कितनी हैं दूरियाँ
जिस्म तू जान मैं तेरी पहचान मैं
मिल के भी ना मिले ये है कैसा भरमये हैं तेरे करम
कभी ख़ुशी कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम