तू कहां गई थी तेरा मार जाए सांवरिया - The Indic Lyrics Database

तू कहां गई थी तेरा मार जाए सांवरिया

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - लता मंगेशकर, किशोर कुमार | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - | वर्ष - 1975

View in Roman

कि : तू कहाँ गई थी तेरा मर जाए साँवरिया
चिड़िया जैसी उड़ती-फिरती क्या मस्तानी गुड़िया
तू कहाँ गई थी ...ल : तू कहाँ गया था तेरी मर जाए सजनिया
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे हो गई कैसी दुनियाकि : कहाँ मैं गया था मैं तो गया था करने सैर चमन की
खड़ी थी वहाँ पे एक हसीना मस्ती भरे बदन में
मैं भी ज़रा सा उसके गले से लिपटा पागलपन में
आगे इसके कुछ भी नहीं तू पड़ गई किस उलझन में
ल : तो बाकी रहा क्या यही सोचूँ मैं बाँवरिया
कि : तू कहाँ गई थी ...ल : कहाँ मैं गई थी मैं तो गई थी करने सैर गली की
एक रंगीला मिल गया ऐसा उसकी ओर चली मैं
पकड़ी जो उसने मेरी कलाई क्या कहूँ कैसे खिली मैं हो
आगे इसके कुछ भी नहीं तू पड़ गया किस उलझन में
कि : तो बाकी रहा क्या तेरा मर जाए साँवरियातेरी क़सम है मैं तो गया था प्यारी बातें करने
आ : तेरी क़सम है मैं तो गई थी तेरे ही पीछे मरने
दो : हम कहाँ गए थे जाने है सारी नगरिया -२