आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे - The Indic Lyrics Database

आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - रफी | संगीत - शंकर-जयकिशन | फ़िल्म - प्यार मोहब्बत | वर्ष - 1966

View in Roman

आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे
नाज़-ओ-अन्दाज़ ख़ुदा ख़ैर करे
अपनी तो जान पे बन आई है
आप नाराज़ ...
आख़िर तो कोई बात है तुझमें आज जो पास चले आए
आप नाराज़ ...
आप अच्छे लगे मुझको हुज़ूर मेरे दिल का है बस यही क़ुसूर
इसके लिए ले लीजिए मेरी जाँ और कोई सज़ा दीजिए हुज़ूर
आप नाराज़ ...
आपके प्यार का सहारा था वरना दुनिया में क्या हमारा था
सपना वो टूट गया क्या करें लेकिन भरम वो दिल को प्यारा था
आप नाराज़ ...