ना जाने क्यों मैं बेकरारी - The Indic Lyrics Database

ना जाने क्यों मैं बेकरारी

गीतकार - मजरूह सुल्तानपुरी | गायक - उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - लाल दुपट्टा मलमल का | वर्ष - 1988

View in Roman

ना जाने क्यों मैं बेकरार दिल में लिए दर्द-ए-इंतज़ार
बैठा हूँ उस राह में जो मेरी मंज़िल नहींकहती है रात ये हँस हँस के मुझसे कोई वहां नहीं आएगा चल
शायद कोई मिल जाए कहीं पे सोयी हुई गलियों से निकल
शायद कोई दीपक जले चूड़ी बजे परदा हटे
और कोई खिड़की खुल जाए कब
ना जाने क्यों मैं ...धड़कन सुनूं तो लगता है ऐसा जैसे कहे मुझसे तेरा प्यार
गर्दन झुका और कर ले नज़ारा तुझमें सजी है तस्वीर-ए-यार
तन्हाई की घड़ियां न गिन ऐसा भी क्या निकले ना दिन
ना मेरी जां ऐसी कोई रात नहीं
ना जाने क्यों मैं ...