जहाँ वो जायेगी खुद को क्या समझति हैं - The Indic Lyrics Database

जहाँ वो जायेगी खुद को क्या समझति हैं

गीतकार - राज | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण, अभिजीत, सपना मुखर्जी | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - खिलाड़ी | वर्ष - 1992

View in Roman

जहाँ वो जायेगी, वहीं हम जायेंगे (२)खुद को क्या समझती है कितना अकड़ती है
कौलेज में नयी नयी आयी एक लड़की हैहो यारों ये हमें लगती है सिरफ़िरी
आओ चखा दें मज़ातौबा तौबा ये अदा
दीवानी है क्या पता
पूछो ये किस बात पे इतना इतराती है
जाने किस की भूल है
ये गोभी का फूल है
बिल्ली जैसे लगती है मेकप जब करती है
गालों पे जो लाली है
होठों पे गाली है
ये जो नखरे वाली है
लड़की है या है बलाखुद को क्या समझता है कितना अकड़ता है
कौलेज का नया नया मजनू ये लगता है
हमसे हो गया अब इसका सामना
आओ चखा दें मज़ाखुद ...हमको देता है गुलाब नीयत इसकी है खराब
सावन के अँधे को तो हरियाली दिखती है
क्या इसको ये होश है ये धरती पर बोझ है
मर्द है ये सिर्फ़ नाम का आखिर किस काम का
चेहरा अब क्यों लाल है
बदली क्यों चाल है
अरे इतना अब क्यों बेहाल है
हम भी तो देखें ज़रा
खुद को क्याहमसे आँखें चार करो छोड़ो गुस्सा प्यार करो
यारों के हम यार हैं लड़ना बेकार हैउलझन में ये पड़ गये शायद हम से डर गये
देंगे भर के प्यार के देखो ये हार के
प्यार कि ये रीत है हार भी जीत हैसबसे बढ़ कर प्रीत हैलगजा गले दिलरुबा