तम तम तम तम अरे तम तम तम भुल गये हम - The Indic Lyrics Database

तम तम तम तम अरे तम तम तम भुल गये हम

गीतकार - इन्दीवर | गायक - सहगान, अनुराधा पौडवाल | संगीत - अनिल मोहिले | फ़िल्म - ऐ मेरी बेखुदी | वर्ष - 1993

View in Roman

टम टम टम टम
अरे टम टम टम भूल गए हम
मस्ती की बस्ती में आ गए हम
दौलत है क्या शोहरत है क्या
दुनिया में कुछ भी नहीं यार प्यार के सिवाय
ओम नमः शिवायसपनों का रंग जहां दिल में उमंग जहां
ऐसी ही दुनिया से आई हूँ मैं
आँखों में प्रीत लिए होंठों पे गीत लिए
साँसों की गर्मी भी लाई हूँ मैं
टम टम टम टम ...उलझी पहेली हूँ दिल से अकेली हूँ
रेशमी ख्यालों में जीती हूँ मैं
कलियों की मस्ती हूँ लहरा के हँसती हूँ
चाँदनी को बूंद बूंद पीती हूँ मैं
टम टम टम टम ...लहरों से चंचल हूँ खामोश हलचल हूँ
तेरे तसव्वुर से सब खो गए
ज़ुल्फ़ों की खुश्बू के हाय मेरे जादू के
दीवाने मस्ताने सब हो गए
टम टम टम टम ...