अब तो आ जाओ बलम - The Indic Lyrics Database

अब तो आ जाओ बलम

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - पूनम | वर्ष - 1950

View in Roman

अब तो आ जाओ बलम
फ़ुरक़त के मारे रो दिये
हाल पर दुनिया तो दुनिया
चाँद तारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

मेरे नाले, मेरे शिकवे मेरे आँसू, मेरे ग़म
एक दो की बात क्या है आज सारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

शाम गुज़री, रात आई रात गुज़री, दिन हुआ
ग़म न पूछो, ज़िंदगी के हर सहारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम

मेरी चाहें, मेरी आहें,मेरी राहें लुट गई
डूबती आँखों के अब प्यासे किनारे रो दिये

अब तो आ जाओ बलम
फ़ुरक़त के मारे रो दिये
हाल पर दुनिया तो दुनिया
चाँद तारे रो दिये
अब तो आ जाओ बलम