पेरु वाला हम सारे बेकर करने चले व्यापारी - The Indic Lyrics Database

पेरु वाला हम सारे बेकर करने चले व्यापारी

गीतकार - समीर | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, अभिजीत, जॉली मुखर्जी | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - जागृति | वर्ष - 1992

View in Roman

पेरु वाला चीकू चीकू चीकू चीकू
पेरु वाला ice cream
हम सारे बेकार करने चले व्यापार
आज यहीं किस्मत से कहीं मिल जाए खरीदार
हम सारे बेकार ...ये मेरा पेरू जो खाएगा वो healthअपना बनाएगा -२
इसमें vitaminहै A B C D
ये स्वाद वाला है W X Y Z
अपना ये पेरू तो अरे सबसे निराला है
कहना मेरा मानो इसके गुण तुम जानो
एक बार जो खाओगे तो खाओगे तुम सौ बार सौ बार
हम सारे बेकार ...ये मेरा चीकू जो खाता है दुनिया के ग़म भूल जाता है
certainly definitely
ये मेरा चीकू जो खाता है दुनिया के ग़म भूल जाता है
अच्छा है छोटा है small small but sweet
देखो तो कैसा है made in india
जापानी लड़की के गालों के जैसा है
आओ पापे आओ इसको चखते जाओ
ऐसा कोई फल ही नहीं ये है मज़ेदार मज़ेदार
हम सारे बेकार ...ice cream, cuetream, would all scheme for icre cream tutty fruity, tutty fruity
venila, milk food, hundred percent casaata, taa taaगुदगुदा
गले को ठंडक दे हे दे हे
गर्मी दूर करे
जो ना खाए इसे बैठा आह भरे
दो रुपए की ice creamखिलाओ
किसी हसीना को तुम पटाओअरे इधर आओ इधर आओ जनाब इसका ice creamहै खराब
ये तो गल जाएगा ये पिघल जाएगाइसका चीकू है खराब
ये तो फट जाएगा ये तो कट जाएगाइसका पेरू है खराब
ये तो सड़ जाएगा ये बिगड़ जाएगाअरे हा हा हा हा तेरा चीकू है बेकार
तेरा पेरू है बेकार
तेरा ice creamहै बेकार
तुम दोनों हो बेकार
अबे जा बे जा चुराके लाया पेरू
अबे चुप चुप चोर किसे बोलता है
तेरा बाप चोर तेरा पूरा खानदान चोर है अरे चुपक : ( तुम सारे बेकार
तुम क्या करोगे व्यापार ) -२