मानो मेरी बात यारो सास मेरी बड़े नखरे वाली - The Indic Lyrics Database

मानो मेरी बात यारो सास मेरी बड़े नखरे वाली

गीतकार - समीर | गायक - उदित नारायण | संगीत - आनंद, मिलिंद | फ़िल्म - बनारसी बाबू | वर्ष - 1998

View in Roman

मानो मेरी बात यारो करो मेरा विश्वास
इस धरती पे कहीं ना होगी ऐसी सास
दिल इसका मोहब्बत से खाली सास मेरी बड़े नखरे वाली
इसके चेहरे पे दौलत की लाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली ...गोरे तन वाली है मन की ये काली है
ये तो है जापान की गुड़िया
काली है भवानी है सबसे सयानी है
ये तो है अनोखी बुढ़िया
क्या है जमाई बताऊंगा छक्के मैं इसके छुड़ाऊंगा
दो ससुर जी मेरे साथ ताली
सास मेरी बड़े नखरे वाली ...ये तो मेरी गोरी है चंदा की चकोरी है
सीने से लगाऊंगा इसे
माँ के प्रकोप से डरती है
ना को भी हाँ हाँ करती है
बड़ी नादां बड़ी नादां बड़ी नादां मेरी घरवाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली ...सीधा है बेचारा है बीवी का ये मारा है
ये तो है अनाड़ी सबसे
सारे दुःख सहता है कुछ ना कहता है
ये तो डरता है रब से
गुस्सा जो ससुरे को आएगा सासू का bandबजाएगा
नहीं छोड़ेगा देगा गाली
सास मेरी बड़े नखरे वाली ...