अम्मा, अम्मा, तू कहाँ गई अम्मा - The Indic Lyrics Database

अम्मा, अम्मा, तू कहाँ गई अम्मा

गीतकार - पंडित इंद्र | गायक - लता, स्त्री?/ लता | संगीत - बी एस कल्ला | फ़िल्म - बहुत दिन हुये | वर्ष - 1954

View in Roman

अम्मा, अम्मा, तू कहाँ गई अम्मा
बचपन मेरा रोता है )-2

मेरे लाल कहाँ है तू-2
क्यूँ बिछड़ गया मुझसे
मेरी गोद तड़पती है-2
मन मेरा रोता है
भगवान भी सोता है

अम्मा, अम्मा, तू कहाँ गई अम्मा
बचपन मेरा रोता है

भगवान ने दुनिया के
दुख दर्द हमें बाँटे
नैनों में भरे आँसू
और पाँवों में काँटे
मेरी उजड़ी हुई बगिया
मेरी दर्द भरी दुनिया
हमने न कभी देखा
सुख कैसा होता है

अम्मा, अम्मा, तू कहाँ गई अम्मा
बचपन मेरा रोता है
अम्मा, अम्मा

Pअर्त ईई

( अम्मा, अम्मा, मैं किसको कहूँ अम्मा
मुझे कौन कहे बिटिया )-2

मैं भरने लगी गगरी-2
मेरे नयना भर आये
मैं रूठूँ तो किससे-3
है कौन जो मुझे मनाये
रोती है तेरी मुनिया

अम्मा, अम्मा, मैं किसको कहूँ अम्मा
मुझे कौन कहे बिटिया

( ना मरे किसी की माँ
बचपन के ज़माने में )-2
क्यूँ जनम दिया जननी-2
जो छोड़ के जाना था
इतना तो बताना था
क्यूँ रो दे ?? मेरी दुनिया

अम्मा, अम्मा$