सुन लो रे बंधु आओ रे आओ तुम ये कहानी सुनो - The Indic Lyrics Database

सुन लो रे बंधु आओ रे आओ तुम ये कहानी सुनो

गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - कोरस, उदित नारायण, आदित्य नारायण | संगीत - जतिन, ललित | फ़िल्म - राजा को रानी से प्यार हो गया | वर्ष - 2000

View in Roman

सुन लो रे बंधू सुन लो रे मितवा
देने को हम आए हैं तुम सब ही को न्योताझूरे झूरे ढंडईया
झूरे झूरे ढंडईया
सुन लो रे बंधू ...आओ रे आओ तुम ये कहानी सुनो है मज़ेदार ये दास्तान
सुन लो रे बंधू ...रहती थी जहां इक नीलम परी
वहां आया कोई शहज़ादा
दो निगाहें मिलीं दो दिलों ने किया
साथ जीने का मरने का वादा
आओ रे आओ तुम ये ...क्या तुमने ये बात सुनी है
ये जो नदी है कैसी नदी है
तुम ये जानो या ना जानो
तुम ये मानो या ना मानो
ये नदी है कहानियों की इक नदी
हैं कहानियां बहती यहां
रात में चाँद और सारे तारे यहाँ
सुनने आते हैं कोई कहानी
सुबह आके मचलती है ज़िद्दी हवा
फूलों से भी है कहती दीवानी
आओ रे आओ तुम ये ...प्यार से मीठा नदिया का पानी
गीतों के जैसी इसकी रवानी
तुम ये जानों या ना जानो
तुम ये मानों या ना मानो
पी लिया इस नदी का जो पानी कभी
भूल जाओगे तुम हो कहां
डूब ही जाओगे इसकी गहराई में
पास तुम इस नदी के जो आए
हर कहानी में सपनों के मझधार हैं
और ये नदिया कहानी सुनाए
आओ रे आओ तुम ये ...