छोटे छोटे भाईयों के बड़े भैया - The Indic Lyrics Database

छोटे छोटे भाईयों के बड़े भैया

गीतकार - देव कोहली | गायक - कविता कृष्णमूर्ति, कुमार शानू, उदित नारायण | संगीत - राम लक्ष्मण | फ़िल्म - | वर्ष - 1999

View in Roman

हुर्र हे हे
छोटे छोटे भाइयों के बड़े भैया हे हे हे हे
आज बनेंगे किसी के सैंया हे हे हे हे
ढोल नगाड़े बजे शहनाइयां
झूम के आईं मंगल घड़ियांभाभी के संग होली में रंग गुलाल उड़ाएंगे
आएगी जब जब दीवाली मिलकर दीप जलाएंगे
चुनरी की कर देगी छैंया हे हे हे हे
चुनरी की कर देगी छैंया
आएगी बन के पुरवइया
होए छोटे छोटे भाइयों ...झिलमिल हो गई हैं अखियां
याद आईं बचपन की घड़ियां
नए सफ़र में लग जाएंगी
प्यार की इनको हथकड़ियां
जचते हैं देखो कैसे बड़े भैया हे हे हे हे
जचते हैं देखो कैसे बड़े भैया
राम जी ब्याहने चले सीता मैया
होए छोटे छोटे भाइयों ...