आप की खूबसूरत आँखों में - The Indic Lyrics Database

आप की खूबसूरत आँखों में

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा, देव आनंद | संगीत - कल्याणजी-आनंदजी | फ़िल्म - महल | वर्ष - 1969

View in Roman

आप की खूबसूरत आँखों में समा सकता हूँ?
क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ?
आइये आपका था हमें इन्तज़ार
आना था आ गये, hm ... कैसे नहीं आते सरकार
hm ... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...
अपनी महफ़िल में जिसे चाहे बुला सकते हैं आप
हम भला क्या हैं? सितारों को झुका सकते हैं आप
(हँसी...)
हम ना कहते थे निगाहों से खिचे आएंगे आप
रात भर जागेंगे तड़पेंगे मचल जाएंगे आप
(नींद नही आएगी ), आँख लड़ जएगी
हमे यूँ ना ठुकराइए...
आइये...
(हँसी...)
आइये ना...
आइये आपका था हमे इन्तज़ार
आना था आ गये, हो... कैसे नहीं आते सरकार
आना था आ गये, hm ... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...
मौसम सुहाना है, दिलकश ज़माना है
फिर भी उदासी है, ये रात प्यासी है
हाय ...
एक तो हम तुम अकेले फिर समा ये रात का
देखता सुनता नहीं कोई है डर किस बात का
आके ज़रा बाहों में
बसके निगाहों में
दिल ज़रा धड़काइये
आइये...
(हँसी...)
आइये ना...
आइये आपका था हमे इन्तज़ार
आना था आ गये
hm ... कैसे नहीं आते सरकार
आना था आ गये
हे ... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...