कागज की थी वो नावी - The Indic Lyrics Database

कागज की थी वो नावी

गीतकार - डी एन मधोकी | गायक - कौशल्या | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - ज़बान | वर्ष - 1943

View in Roman

कागज़ की थी वो नाव
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थे
वो रेत के जहाँ पर हम घर बना रहे थे -२झूठी तसल्लियों में
हाय
झूठी तसल्लियों में हम दिन गुज़ारते थे -२
गाना था वो किसी को हम गुनगुना रहे थे -२
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थेउल्फ़त का राग उसने छेड़ा तो मैं ये समझी -२
बिगड़ी बना रहे हैं कल वो बना नहीं थे -२
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थे