आप आ जाएँ तो - The Indic Lyrics Database

आप आ जाएँ तो

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - लता | संगीत - रोशन | फ़िल्म - देवर | वर्ष - 1966

View in Roman

आप आ जाएँ तो दिल को क़रार आ जाए
दुनिया में ऐसा कहाँ सबका नसीब है
कोई-कोई अपने पिया के करीब है
दुनिया में ऐसा ...
दूर ही रहते हैं उनसे किनारे
जिनको न कोई माँझी पार उतारे -2
साथ है माँझी तो किनारा भी करीब है
दुनिया में ऐसा ...
चाहे बुझा दे कोई दीपक सारे
प्रीत बिछाती जाए राहों में तारे -2
प्रीत दीवानी की कहानी भी अजीब है
दुनिया में ऐसा ...
बरखा की रुत हो या दिन हों बहार के
लगते हैं सूने-सूने बिन तेरे प्यार के -2
तू है तो ज़िन्दगी को ज़िन्दगी नसीब है
दुनिया में ऐसा ...