पोथी पढ़ पढ़ तेरी तसवीर को सीन से लगा रखा है - The Indic Lyrics Database

पोथी पढ़ पढ़ तेरी तसवीर को सीन से लगा रखा है

गीतकार - फौक जामी | गायक - येसुदास | संगीत - राजकमल | फ़िल्म - सावन को आने दो | वर्ष - 1979

View in Roman

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पण्डित भया न कोय
ढाई अक्षर प्रेम का, पढ़े सो पण्डित होयतेरी तसवीर को सीने से लगा रखा है
हमने दुनिया से अलग गाँव बसा रखा है
तेरी तसवीर को ...मेरी किस्मत की लकीरों को सजाया तूने
एक नाचीज़ को फ़नकार बनाया तूने
मैं ने हर बोल तेरा दिल में सजा रखा है
हमने दुनिया से ...तुझको दिन रात खयालों में है पूजा मैं ने
तेरे पैरों के निशाँ पर किया सजदा मैं ने
बन्दगी में तेरे सर अब भी झुका रखा है
हमने दुनिया से ...मैं ने गीतों से छवि तेरी बनयी बरसों
दूर रह कर तुझे आवाज़ सुनायी बरसों
किस लिये तू ने मुझे ग़ैर बना रखा है
हम ने दुनिया से ...