आमदनी अट्ठन्नी खचरा रुपैया - The Indic Lyrics Database

आमदनी अट्ठन्नी खचरा रुपैया

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - आशा, कमल बरोट, महेंद्र कपूर | संगीत - कल्याणजी-आनंदजी | फ़िल्म - तीनन बहुरानी | वर्ष - 1968

View in Roman

आमदनी अट्ठन्नी खच.रा रुपैया
आमदनी अट्ठन्नी खच.रा रुपैया
भैय्या न पूछो न पूछो हाल
नतीजा ठन ठन गोपाल
एक दो तीन चार पाँच छ्ः सात आठ ह्म्म्म...
आमदनी अट्ठन्नी खच.रा रुपैया
भैय्या न पूछो न पूछो हाल
नतीजा ठन ठन गोपाल
जो कुछ अपने पास है बच्चों उस से काम चलाओ
जो कुछ अपने पास है Mummy उस से काम चलाओ
Daddy उस से काम चलाओ
तुम हो बच्चे अकल के कच्चे हम को न समझाओ
जाओ हम को न समझाओ
बोलो बोलो? अब क्य बोले?
जो कुछ नहीं है उस के खातिर जो है वो न खोना
जो कुछ नहीं है उस के खातिर जो है वो न खोना
देखो जो है वो न खोना
चूँ चूँ चूँ चूँ
चिड़िया चुग गयी खेत तो फिर न रोना
Mummy ऊँह ऊँह फिर न रोना
चर कमाये, आठ लगाये
चर कमाये आठ लगाये बाबू कन्हैय्यालाल
नतीजा ठन ठन गोपाल
देखो ससुरजी, अपने पड़ोसी
देखो ससुरजी, अपने पड़ोसी, हैं किस शान से रहते
देखो हैं किस शान से रहते
हर जो चीज़ चमकती है उसको सोना नहीं कहते
हाँ उसको सोना नहीं कहते
आप पिताजी बूढ़े हो गये fashion कैसे भाये
बापू fashion कैसे भाये?
रंग गधे को कर लो तो क्या बन जाती है गाय
बोलो बन जाती है गाय?
Daddy ye ye ye, Daddy ये ये ये
हमको भाये हलवा पूरी
हमको भाये हलवा पूरी आपको रोटी दाल
नतीजा ठन ठन गोपाल
जो होगा देखा जायेगा दो दिन मौज उड़ा लें
हाँ हाँ दो दिन मौज उड़ा लें
घर में बिजली नहीं तो क्या घर को आग लगा लें
बोलो घर को आग लगा लें
बोलो बोलो चुप क्यों हो गये
तुम क्या जानो बापू दुनिया बदले शाम-सवेरे
दुनिया बदले शाम-सवेरे
मैं हूँ बाप तुम्हारा बेटा या तुम बाप हो मेरे
बोलो क्या तुम बाप हो मेरे?
भूला भूला कौआ भूला
कौआ भूला अपनी चाल
चला जो हँस की चाल
नतीजा ठन ठन गोपल्!
आमदनी अट्ठन्नी खच.रा रुपैया
भैय्या न पूछो न पूछो हाल
नतीजा ठन ठन गोपाल