गीत घंटियाँ रात क्रिसमस कि thii - The Indic Lyrics Database

गीत घंटियाँ रात क्रिसमस कि thii

गीतकार - गुलजार | गायक - सहगान, आशा भोंसले | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - दिल पडोसी है (गैर-फिल्म) | वर्ष - 1987

View in Roman

को: ( jingle bells, jingle bells, jingle all the way<ब्र>o what fun it is to ride in a one-horse open sleigh) २( आ: रात christmasकी थी
को: रात christmasकी थी ) २
आ: रात christmasकी थी
को: ज़ु ज़ु ज़ु ज़ु ज़ु ज़ु
आ: हो ना तेरे बस की थी
ना मेरे बस की थी
आ हा हा
रात christmas...को: रु रु रु ...
आ: ( चाँद पेड़ों पे था
और मैं गिरजे में थी ) २
( तू ने लब छू लिये
जब मैं सजदे में थी ) २
कैसे भूलूंगी मैं
वो घड़ी गश की थी
ना तेरे बस ...
रात christmas...( तुम अकेले न थे
मैं भी तन्हा न थी ) २
( मुझमें सब ख़ौफ़ थे
तुमको परवा न थी ) २
तुम तो कमसीन न थे
मैं भी उन्नीस की थी
ना तेरे बस ...
रात christmas...( ख़ूब्सूरत थी वो
उम्र-ए-जज्बात की ) २
( ज़िंदगी दे गई
रात ख़ैरात की ) २
क्या ग़लत क्या सही
मर्ज़ी Jesusकी थी
को: ला ला ला ला
आ: मर्ज़ी Jesusकी थी
को: रात christmasकी थी
आ: मर्ज़ी Jesusकी थी