सज़ाये पायी हैं कुछ ऐसी दिल लगाने की - The Indic Lyrics Database

सज़ाये पायी हैं कुछ ऐसी दिल लगाने की

गीतकार - ज़मीर काज़मीक | गायक - जगजीत सिंह | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

सज़ाये पायी हैं कुछ ऐसी दिल लगाने की
न अब हैं रोने की ताकत, ना मुस्कुराने की
कदम कदम तेरी हसरत तेरी जुदाई का ग़म
तेरे बगैर किसी तरह जी ना पाये हम
हजार कोशिशे की तुझको भूल जाने की
वो ख़्वाब ख़्वाब सी राहें, वो आसुओं का सफ़र
लूटा हैं किस तरह लम्हों में तेरे प्यार का घर
कहानी कैसे कहू दिल के टूट जाने की
ना रास आया कभी हमको प्यार का मौसम
तमाम उम्र रहा इंतज़ार का मौसम
बहोत ही आस थी दिल को बहार आने की