बड़ी देर भई - The Indic Lyrics Database

बड़ी देर भई

गीतकार - शैलेंद्र | गायक - मोहम्मद रफ़ी | संगीत - शंकर जयकिशन | फ़िल्म - बसंत बहार | वर्ष - 1956

View in Roman

बड़ी देर भई बड़ी देर भई
कब लोगे ख़बर मोरे राम
चलते चलते मेरे पग हारे
आई जीवन की शाम
कहते हैं तुम हो दया के सागर
फिर क्यों खाली मेरी गागर
झूमें, झुकें, कभी ना बरसे
कैसे हो तुम घनश्याम
हे राम हे राम
सुन के जो बहरे बन जाओगे
आप ही छलिया कहलाओगे
मेरी बात बने ना बने
हो जाओगे तुम बदनाम
हे राम हे राम