सान्या बदनाम - The Indic Lyrics Database

सान्या बदनाम

गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 2006

Song link

View in Roman

सान्या बदनाम
सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
जिस्म मेरा मेहकने
लगा अभी झलकते शाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
जिस्म मेरा मेहकने
लगा अभी झलकते शाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम

इशारे पे ये वक़्त मेरे चले
सितारे पीछे मेरे कदमो ठाले
ज़रा मुस्कुरा के
मैं देकु जिधर
हर एक दिल में
खलबल सी शम्मा जले
जब निगाहें फेर लूँ
मैं छीन लूँ आराम
जब निगाहें फेर लूँ
मैं छीन लूँ आराम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम

मैं सपना सुहाना
हसीं रात का
मैं जब एक तूफ़ा
हूँ जज्बात का
चढ़कर ना उतरे
कभी उम्रभर
नशा है वह
मेरे मुलाक़ात का
मरनेवाला भी उठता
है सुनाके मेरा पैगाम
मरनेवाला भी उठता
है सुनाके मेरा पैगाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम

सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
सुबह का सूरज डूब गया
मेरा ज़ुल्फ़ गटेली शाम
जिस्म मेरा मेहकने
लगा अभी झलकते शाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम
हर नज़र चाहे
मुझे सान्या बदनाम.