दिल लूटने वाले जादूगर अब मैने तुझे पहचाना है - The Indic Lyrics Database

दिल लूटने वाले जादूगर अब मैने तुझे पहचाना है

गीतकार - फारूक कैसर | गायक - मुकेश, लता | संगीत - कल्याणजी-आनंदजी | फ़िल्म - मदारी | वर्ष - 1959

View in Roman

दिल लूटने वाले जादूगर
अब मैने तुझे पहचाना है
मु: नज़रें तो उठा के देख ज़रा
तेरे सामने ये दीवाना है

ल: ये चाँद-सितारे देख न लें
मेरे प्यार के नाज़ुक बंधन को
मु: आँखों में छुपाकर रख लूँगा
इस फूल से कोमल तन-मन को
ल: ( धीरे से )-2 कहो ये बात पिया
जग अपना नहीं बेगाना है
मु: नज़रें तो उठा के ...

अरमान था तुझको देखूँ मैं
सावन की नशीली रातों में
ल: खो जाएँ पिया हम-तुम दोनों
इन प्यार की मीठी बातों में
मु: ( तू सामने )-2 है तो सब कुछ है
वरना ये चमन वीराना है

ल: मैं प्यार की माला गूथूंगी
आँसुओं की कलियाँ चुन-चुन के
मु: रूठे न कहीं मुझसे दुनिया
यह बात तुम्हारी सुन-सुन के
दो: अरमान भरे दिलवालों का
दुनिया ने कहा कब माना है
ल: दिल लूटने वाले ...
मु: नज़रें तो उठा के ...$