मेरी आँखों से कोई निंद लिए जाता है - The Indic Lyrics Database

मेरी आँखों से कोई निंद लिए जाता है

गीतकार - राजेन्द्र कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर | संगीत - मदन मोहन | फ़िल्म - पूजा के फूल | वर्ष - 1964

View in Roman

मेरी आँखों से कोई नींद लिये जाता है
दूर से प्यार का पैगाम दिये जाता है
रातभर जागेंगे हम, तुम से छुपछुप के सनम
आँख झपकें ना कभी, चाँद तारों की कसम
दिल मेरा आज ये इकरार किये जाता है
बात जो उन से चली, वो इधर आ के रुकी
नाम जब उनका लिया, एक खुशबू सी उड़ी
एक तसव्वुर है जो मदहोश किये जाता है