गीतकार - | गायक - | संगीत - | फ़िल्म - | वर्ष - 1995
View in Romanन जाने क्या हो गया है तुम्हे देख कर
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
पागल दिल ये हो गया है तुम्हे देख कर
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
इस बेकरारी का मोहब्बत नाम है सायद
प्यार से कहते है चाहत नाम है सायद
क्या बताऊ कितना तुमको प्यार करती है
खो न जाओ तुम कही इस बात से डरती हु
साँसों में है खुश्बू तेरी आँखों में है चेहरा तेरा
ये ज़िन्दगी बिन तेरे कुछ नहीं
दीवाना मैं हो गया हू तुम्हे देख कर
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
पागल दिल ये हो गया है
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
पास इतने आओ हम हो जाये बेख़बर
चाहतों का हर घडी दिल पे रहे असर
जी चाहता है तुझको मैं साइन से लागलु
तेरे लड़ो के रंग को मैं एके चुरलु
जादू ये कैसा तूने किया
छाने लगा है तेरा नशा
तेरे ही दम से धड़कता है दिल
दीवानी सी हो गयी हू तुम्हे देख कर
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
न जाने क्या हो गया है तुम्हे देख कर
तुम्हे देख कर तुम्हे देख कर
पागल दिल ये हो गया है तुम्हे देख कर.