तेरियां मेरियां भूल गया माई री - The Indic Lyrics Database

तेरियां मेरियां भूल गया माई री

गीतकार - जयदीप साहनी, पलाश सेन | गायक - पलाश सेन | संगीत - पलाश सेन | फ़िल्म - फ़िर धूम (गैर फ़िल्म) | वर्ष - 2000

View in Roman

तेरियां मेरियां भुल गया भुल गया हार ते जीत
हे माए की करना मैं जीत नूं होवे ना जे मीतबिंदिया लगाती तो काँपती थीं पलकें माए री
चुन्नियां सजा के वो देती वादे कल के माए री
मेरे हाथों में था उसका हाथ
थी चाशनी सी हर उसकी बात
माए री आप ही हँसती
माए री आप ही रोंदी
माए री याद वो याद वो आए री
गल्लां ओ करदी माए री अक्खां नाल लड़दी
माए री याद वो याद वो आए री
हे माए रीबारिशों में लिपट के माँ आती थी वो चल के माए री
देरियां हो जाए तो रोती हल्के हल्के माए री
फिर से मैं रोऊँ फिर वो गाए
ठंडी हवाएं बन के छाए
माए री हीरां ओ गांदी
माए री गिद्दे ओ पाऊंदी
माए री याद वो याद वो आए री
जन्नतां लंगदी माए री मन्नतां मंगदी
माए री याद वो याद वो आए री
अब क्या करूँ कासे कहूँ ऐ माए री -२ओ दुनिया पराई छोड़ के आजा
झूठे सारे नाते तोड़ के आजा
सौं रब दी तुझे इक बारी आजा
अब के मिलें तो होंगे ना जुदा
ना जुदा -२
हां हुण ते ओ आए कोई ते ले आए
माए री याद वो याद वो आए री
गल्लां ओ करदी ...भुल गई मेरा प्यार माए बस लगे महीने चार
माए री याद वो ...याद वो आई माए री याद वो आई
माए री याद वो ...
अब क्या करूँ कासे कहूँ ऐ माए री -२