सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो - The Indic Lyrics Database

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो

गीतकार - निदा फाजली | गायक - चित्रा सिंह | संगीत - जगजीत सिंह | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो
यही है ज़िन्दगी, कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो