आई है दीवाली सखी आई सखी आई रे - The Indic Lyrics Database

आई है दीवाली सखी आई सखी आई रे

गीतकार - नाजिम पानीपति | गायक - गीता दत्त, सहगान, शमशाद बेगम | संगीत - वसंत देसाई | फ़िल्म - शीश महल | वर्ष - 1950

View in Roman

को : आई रे आई रे आई रे
छाई रे छाई रे छाई रेश : आई है दीवाली -२
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली
को : आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवालीश : आज सखी री उजियारों ने
घर-घर ली अंगड़ाई रे
गी : आज सखी री उजियारों ने
घर-घर ली अंगड़ाई रे
आई है दीवाली
को : आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवालीगी : दीप जले हैं गली-गली में -२
को : रातें रंग-रंगीली
गी : ओ ओ ओ
दीप जले हैं गली-गली में
रातें रंग-रंगीली
को : ओ रातें रंग-रंगीली
श : मौसम आया प्यारा-प्यारा
रुत आई चमकीली रे
आई है दीवाली
को : ल ल ला
गी : आ हा हा हा हा
आई है
ओ आई है दीवालीगी : ओ
उजियालों को देख-देख के -२
दूर हुये अंधियारे
को : ओ दूर हुये अंधियारे
श : नाच-नाच तू -२
आज सखी री
नाच-नाच तू
आज सखी री
नाच रहे हैं सारे रे
आई है दीवालीको : ( आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली ) -२