गीतकार - जावेद अख्तर | गायक - शिवाजी चट्टोपाध्याय | संगीत - आर डी बर्मन | फ़िल्म - 1942 ए लव स्टोरी | वर्ष - 1993
View in Romanदिल ना उम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है
लम्बी है गम की शाम, मगर शाम ही तो हैये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र१) ये सितम की रात है ढलने को
है अन्धेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस में लगे अगर, ना उदास ...२) नहीं रहनेवाली ये मुश्किलें
ये हैं अगले मोड़ पे मंज़िलें
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास ...३) कभी ढूँढ लेगा ये कारवां
वो नई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नजर, ना उदास ...