तुझे प्यार कराटे हैं कराटे रंगे - The Indic Lyrics Database

तुझे प्यार कराटे हैं कराटे रंगे

गीतकार - हसरत जयपुरी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, सुमन कल्याणपुर | संगीत - शंकर, जयकिशन | फ़िल्म - अप्रैल फूल | वर्ष - 1964

View in Roman

र : तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
सु : तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे -२
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे -२
र : तुझे प्यार करते ...( तुझे भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
कहीं भी रहूँ मेरा दिल तो यहीं है ) -२
गुज़रने को ये दिन गुज़रते रहेंगे
कि दिल बनके दिल ...सु : ( हसीं फूल की ज़िन्दगानी भी क्या है
अभी हँस रहा था अभी रो रहा है ) -२
जो गुज़रे ख़ुशी में वही ज़िन्दगी है
नहीं तो ये दुनिया बड़ी बेसुरी है
तेरी धुन में बनते सँवरते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते ...
र : तुझे प्यार करते ...( अगर मर गया रूह आया करेगी
तुझे देख कर गीत गाया करेगी ) -२
मुझे देख कर तुम न आँसू बहाना
बस इतनी गुजारिश है तुम मुस्कराना
तेरे प्यार में रंग भरते रहेंगे
कि दिल बनके दिल ...