बड़ी बेवफा है उड़ती हवा हैं - The Indic Lyrics Database

बड़ी बेवफा है उड़ती हवा हैं

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, सहगान | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - तीरंदाज़ | वर्ष - 1955

View in Roman

ल:बड़ी बेवफ़ा है उड़ती हवा है
बड़ी बेवफ़ा है उड़ती हवा है
ये ज़िंदगी साक़िया
को: आ आ आ
ल: वो दुनिया कहां है मिलती जहां है
दिल की ख़ुशी साक़िया
दिल की ख़ुशी साक़िया
को:आ आ आल:देखा है हम ने दिन रात पी के
निकले न फिर भी अर्मान जी के
झूटी है साक़ी मै की ये मस्ती
रोशन हो कैसे फिर दिल की बस्ती
को:झूटी है साक़ी मै की ये मस्ती
रोशन हो कैसे फिर दिल की बस्ती
यहां न वहां है जाने कहां है
वो रोशनी साक़िया
वो रोशनी सक़िया
को:आ आ आ
बड़ी बेवफ़ा है ..ल:शीशे में जो है वो तो है नक़ली
कहां पे छुपा के रखी है असली
आँखों से अपनी इक जाम दे दे
बेताब दिल को आराम दे दे
को:आँखों से अपनी इक जाम दे दे
बेताब दिल को आराम दे दे
ल:तड़पा रही है रह रह के दिल की
ये बेकली साक़िया
ये बेकली साक़िया
को:आ आ आ