एक हसीन निगाह का दिल पे साया है - The Indic Lyrics Database

एक हसीन निगाह का दिल पे साया है

गीतकार - गुलजार | गायक - Nil | संगीत - हृदयनाथ मंगेशकर | फ़िल्म - माया मेमसाब | वर्ष - 1993

View in Roman

एक हसीन निगाह का दिल पे साया है
जादू है, जुनून है, कैसी माया है, ये माया है
पाँव के तले कभी दिल पड़ा मिले अगर
चूम कर उठाईये खूब देखभाल कर
जो कोई पूछ ले तो क्या राह से उठाया है
चली गई जो मनचली, पुकारूँगा गली गली
वो लेके मेरी ज़िन्दगी, चली चली उधर चली
वो रूठी रूठी रहती है, बहोत बहोत मनाया है
तेरी नीली आँखों के भंवर बड़े हसीन है
डूब जाने दो मुझे ये ख़्वाबों की ज़मीन है
उठा दो अपनी पलकों को ये पर्दा क्यो गिराया है