गीतकार - रमेश शास्त्री | गायक - गीता दत्त | संगीत - अविनाश व्यास | फ़िल्म - हर हर महादेव | वर्ष - 1950
View in Romanकंकर कंकर से मैं पूछूँ
शंकर मेरा कहाँ है कोई बतायेशिखर शिखर से पूछ रही हूँ
शंकर मेरा कहाँ है
गौरीवर गंगाधर हर हर
शंकर मेरा कहाँ है कोई बतायेलहर लहर लहराती गंगे तू क्यों गाती गाने
शिव जी हम से रूठ गए हैं क्या ये बात न जाने
रो रो नयन गवाएँ कोई बताये ...ओ नील गगन की चंद्रकला
कोई बताये ...हौले हौले चल फणीधर मैं भी तेरे संग चलूँ
तू लिपटेगा गले श्याम के मैं चरणों में रह लूँ
मेरा धन्य जीवन हो जाये
कोई बताये कोई बताये