छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का: - The Indic Lyrics Database

छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का:

गीतकार - सरशर सैलानी | गायक - मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर | संगीत - हुस्नलाल-भगतराम | फ़िल्म - बिरहा की रात | वर्ष - 1950

View in Roman

ल: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
( और ही तराना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार कार: ओ
( ये किसने चुपके चुपके मुझे बेकरार कर दिया
ल: ये किसने चोरी चोरी मेरे दिल पे वार कर दिया ) -२
र: मज़े की बात देखिये के दिल मेरा निशाना है
दिल मेरा निशाना है
दो: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२ल: ओ
यूँ ही बदल ना जाये कहीं दिल मेरे हुज़ूर का
दिल मेरे हुज़ूर का
कहीं क़ुसूर बन न जाये प्यार बेक़ुसूर का
यूँहीं बदल ना जाये कहीं दिल मेरे हुज़ूर का
कहीं क़ुसूर बन न जाये प्यार बेक़ुसूर का
र: पुकारता है दिल मेरा कि तू है तो ज़माना है
तू है तो ज़माना है
दो: ( छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का ) -२
और ही तराना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का
छोटा सा फ़साना है तेरे मेरे प्यार का
हो तेरे मेरे प्यार का