ओ बलिए ओ बलिए चल चलिए कहां चलें - The Indic Lyrics Database

ओ बलिए ओ बलिए चल चलिए कहां चलें

गीतकार - राजिंदर कृष्ण | गायक - लता मंगेशकर, उषा? | संगीत - सी रामचंद्र | फ़िल्म - आजाद | वर्ष - 1955

View in Roman

ल: ओ बलिये ओ बलिये चल चलिये
उ: कहाँ चलें
ल: आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ -२
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
उ: आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ -२
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलियेउ: इस जग की रीत है झूठे मीत न कोई किसी का -२
ल: यहाँ सबकी प्रीत है झूठी -२
मीत न कोई किसी का
यहाँ क्या रहना क्यूँ ग़म सहना
उ: यहाँ क्या रहना क्यूँ ग़म सहना
चल दूर यहाँ से चलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलियेल: ( ये दुनिया नफ़रत का घर बार प्यार न जाने कोई
उ: ज़माना मतलब का है यार प्यार न जाने कोई ) -२
ल: ले मेरा हाथ आ मेरे साथ
दो: ले मेरा हाथ आ मेरे साथ
चल दूर यहाँ से चलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
आ चलें वहाँ दिल मिलें जहाँ
तो देखे ना कोई बलिये
यहाँ आँख लड़े संसार जले
चल दूर यहाँ से चलिये
ल: बलिये ओ बलिये चल चलिये