मेरे नसिब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं - The Indic Lyrics Database

मेरे नसिब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं

गीतकार - आनंद बख्शी | गायक - किशोर कुमार | संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल | फ़िल्म - दो रास्ते | वर्ष - 1969

View in Roman

खिज़ा के फूल पे आती कभी बहार नहीं
मेरे नसीब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं
न जाने प्यार में कब मैं ज़ुबां से फिर जाऊँ
मैं बनके आँसू खुद अपनी नज़र से गिर जाऊँ
तेरी कसम है मेरा कोई ऐतबार नहीं
मैं रोज लब पे नई एक आह तकता हूँ
मैं रोज एक नये ग़म की राह तकता हूँ
किसी खुशी का मेरे दिल को इंतजार नहीं
ग़रीब कैसे मोहब्बत करे अमीरों से
बिछड़ गये हैं कई रांझे अपनी हीरों से
किसी को अपने मुक़द्दर पे इख्तियार नहीं