कभी कुछ पल जीवन के - The Indic Lyrics Database

कभी कुछ पल जीवन के

गीतकार - योगेश | गायक - आरती मुखर्जी - अनुराधा पौडवाल | संगीत - राहुल देव बर्मन | फ़िल्म - रंग बिरंगी | वर्ष - Nil

View in Roman

कभी कुछ पल जीवन के लगता है कि चलते चलते
कुछ देर ठहर जाते हैं
हर दिन की हलचल से आज मिली खामोशी
छल्की है तन मन में प्यार भरी मदहोशी
बदले बदले मौसम के मुझे रंग नजर जाते हैं
ये घड़ियां फुरसत की रोज कहाँ मिलती हैं
अब खुशियाँ हाथ मेरा थामे हुए चलती हैं
मेरे साथ गगन ये धरती मेरा गीत मधुर गाते है
इतना भला लगता है सूरज का ये ढलना
दुनिया से दूर छुपके यहाँ तेरा मेरा यूँ मिलना
कभी कभी दीवानेपन कि हम हद से गुज़र जाते हैं