दिल जलाने की बात करते हो - The Indic Lyrics Database

दिल जलाने की बात करते हो

गीतकार - जावेद कुरैशी | गायक - फरीदा खानुम | संगीत - Nil | फ़िल्म - Nil | वर्ष - Nil

View in Roman

दिल जलाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो
सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर
मुस्कुराने की बात करते हो
हम को अपनी खबर नहीं यारों
तुम ज़माने की बात करते हो
ज़िक्र मेरा सुना तो चीड़ के कहा
किस दीवाने की बात करते हो
हादसा था गुज़र गया होगा
किसके जाने की बात करते हो
रस्म-ए-उल्फत, खलूस, तर्ज़-ए-वफ़ा
किस ज़माने की बात करते हो